JEE Advanced 2024: दो दिन बाद शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, देखें कट-ऑफ मार्क्स

JEE Advanced 2024: दो दिन बाद शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, देखें कट-ऑफ मार्क्स

JEE Advanced 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनशन (JEE ) एडवांस्ड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रविवार, 27 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। बता दें, जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो गया है। अब जिन छात्रों ने जेईई मेन 2024 में अपनी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, सिर्फ वहीं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।JEE Main 2024 session 2 result- direct linkबता दें, जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास द्वारा आयोजित की जाएगी। जेईई मेन रिजल्ट जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया,  कुल 2,50,284 उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के योग्य हैं क्योंकि उन्होंने निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार अंक हासिल किए हैं।जेईई मेन सेशन 2 के लिए 1179569 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 10,67,959 ने परीक्षा दी थी। यहां देखें ये कैटगरी-वाइज जेईई मेन 2024 कट-ऑफ के अंक और उम्मीदवारों की संख्या।अनारक्षित कैटेगरी- 100 परसेंटाइल  से 93.2 परसेंटाइल  तक- 97351 उम्मीदवारअनारक्षित पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 93.2041331 प्रतिशत से 0.0018700- 3973 उम्मीदवारईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 93.2312696 प्रतिशत से 81.3266412-  25029 उम्मीदवारओबीसी-93.2312696 प्रतिशत से 79.6757881- 67570 उम्मीदवारएससी - 93.2312696 प्रतिशत से 60.0923182-  37581 उम्मीदवारएसटी-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 46.6975840): 18780 उम्मीदवारआपको बता दें, जेईई एडवांस्ड 2024 के आवेदन फॉर्म का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 7 मई तक एक्टिव रहेगा। परीक्षा का आयोजन  26 मई (रविवार) को किया जाएगा। बता दें, जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होते हैं - पेपर 1 का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। ये है आवेदन फीसमहिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी  कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1600 रुपये है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 3200 रुपये फीस है।JEE Advanced 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।स्टेप 2-  फिर होम पर "JEE Advanced 2024 registration" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अब रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।स्टेप 4- अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म तक पहुंचे।स्टेप 5- इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए। मांगी गई पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।स्टेप 6- फिर आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।स्टेप 7- अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।     

2024-04-25 22:37:09

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan