JCI Vacancy : जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इंस्पेक्टर और असिस्टेंट समेत 90 पदों पर भर्ती

JCI Vacancy : जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इंस्पेक्टर और असिस्टेंट समेत 90 पदों पर भर्ती

भारत सरकार की उपक्रम दि जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया www.jutecorp.in पर आज 10 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। एप्लाई करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 तय की गई है। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आपको बता दें कि जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारतीय पटसन लिगम लिमिटेड) देश के छह राज्यों में मौजूद है जो भारत में जूट के प्रमुख उत्पादक हैं- पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, त्रिपुरा, ओडिशा और आंध्र प्रदेश।पद - अकाउंटेंट - 23 पद (एससी-04, एसटी-02, ओबीसी(एनसीएल)-05, ईडब्ल्यूएस-02, यूआर- 10)वेतनमान - 28,600- 1,15,000/ रुपयेयोग्यता - एम.कॉम (एडवांस्ड अकाउंटेंसी और ऑडिटिंग स्पेशल विषय के तौर पर ) व 5 साल का अनुभव याबी.कॉम. व सात साल का अनुभव। अनुभव संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।वांछनीय: एसीए, एसएएस, सीए, एसीडब्ल्यूए, सीएडीअधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।जूनियर असिस्टेंट - 25 (एससी-04, एसटी-02, ओबीसी(एनसीएल)-06, ईडब्ल्यूएस-02, यूआर-11)वेतनमान - 21,500- 86,000/-योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष, कंप्यूटर (एमएस वर्ड और एक्सेल) पर काम करने का अनुभव और अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट।अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।जूनियर इंस्पेक्टरवेतनमान - 21,500- 86,500/-योग्यता - 12वीं पास व तीन साल का अनुभव।चयनअकाउंटेंट - कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।जूनियर असिस्टेंट - सीबीटी, टाइपिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।जूनियर इंस्पेक्टर - सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व ट्रेड टेस्ट।पूरा नोटिफिकेशन देखेंआवेदन फीसएससी, एसटी, दिव्यांग- कोई फीस नहीं।जनरल, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस - 250 रुपयेकिसी भी तरह के पूछताछ के लिए 8583917043/8981312256 पर संपर्क कर सकते हैं या support.cbt@jcimail.in पर ईमेल कर सकते हैं।

2024-09-10 08:57:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan