
JBT Teacher Vacancy : कक्षा 1 से 5 तक के जेबीटी प्राइमरी टीचरों की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
JBT Teacher Vacancy 2024: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई जेबीटी टीचर (प्राइमरी टीचर- कक्षा पहली से पांचवीं तक) के 396 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले एप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी थी। अब फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 22 फरवरी से बढ़ाकर 4 मार्च कर दी गई है। उम्मीदवारों की फी कन्फर्मेशन लिस्ट 11 मार्च 2024 को जारी होगी। इस भर्ती की परीक्षा 17 मार्च को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड 12 मार्च 2024 को जारी होंगे। आंसर-की 19 मार्च को आएगी जिस पर आपत्ति 21 मार्च से दर्ज करा सकेंगे। रिक्त पदों में 179 पद अनारक्षित हैं। 94 ओबीसी, 84 एससी और 39 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। www.chdeducation.gov.in पर परीक्षा का विस्तृत सिलेबस देखा जा सकता है। योग्यता - ग्रेजुएशन व डीएलएड । सीटीईटी ( CTET ) पास। आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।वेतनमान - 9300- 34800/- (ग्रेड पे 4200/-) लेवल - 6चयन - ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट। 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर ढाई घंटे का होगा। प्रश्न पत्र पैटर्न1 सामान्य जागरूकता 15 प्रश्न2 रीजनिंग एबिलिटी - 15 प्रश्न3 अंकगणितीय और संख्यात्मक योग्यता 15 प्रश्न4 शिक्षण योग्यता 15 प्रश्न5 सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी: (जेसीटी) 15 प्रश्न6 अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण। 10 वर्ष7 पंजाबी भाषा और समझ का परीक्षण। 10 वर्ष8 हिन्दी भाषा और बोधगम्यता का परीक्षण। 10 प्रश्न9 गणित 15 उत्तर10 सामान्य विज्ञान 15 उत्तर11 सामाजिक विज्ञान 15 प्रश्नप्रश्न पत्र की कठिनता का स्तर 10वीं का होगा। देखें नोटिफिकेशनअभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों के बराबर मार्क्स आएंगे, तो ऐसी स्थिति में डीएलएड में अधिक अंक वालों को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। आवेदन फीस- 1000 रुपये। एससी के लिए - 500 रुपये
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan