
JBT Teacher Admit Card 2024 : 396 पदों पर जेबीटी प्राइमरी टीचरों की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस Link से करें डाउनलोड
Chandigarh JBT Teacher Admit Card 2024 Released: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर और प्राइमरी टीचर भर्ती की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर बेहद आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें ए़डमिट कार्ड :सबसे पहले chdeducation.gov.in पर विजिट करें।होमपेज पर जाएं और Latest updates w.r.t Special Educators (JBT’s & TGT’s) पर क्लिक करें।फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड समेत जरूर क्रेडेशियल डालकर लॉगिन करें।अपना स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएं। सारी डिटेल्स अच्छे से चेक करके डाउनलोड करें।एडमिट का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।बता दें कि जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर और प्राइमरी टीचर भर्ती के 396 पदों पर 28 अप्रैल 2024 को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में सभी डिटेल्स को बहुत ध्यान से पढ़ें। एग्जाम सेंटर वैलिड फोटो आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड साथ ले जाएं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास डी.एलएड डिग्री(डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन )और सीटीईटी(लेवल-1) पास होना आवश्यक है।वैकेंसी की डिटेल्स : 396 अनारक्षित -179ओबीसी-94एससी-84ईडब्ल्यूएस-39NBSE 10th 12th Result 2024: नागालैंड बोर्ड HSLC और HSSLC रिजल्ट nbsenl.edu.in पर जारी, ये हैं टॉपरआयु सीमा : कैंडिडेंट्स की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।वेतनमान : 9300- 34800 (ग्रेड पे 4200/-) लेवल 6चयन प्रक्रिया : चडीगढ़ शिक्षा आयोग टीचर भर्ती के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट आयोजित कराएगा। ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों के बराबर मार्क्स आएंगे, तो ऐसी स्थिति में डीएलएड में अधिक अंक वालों को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan