
जानें- उन सरकारी नौकरियों के बारे में, जो बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी, ये हैं ऑप्शन
Government job without an Exam: देश में हजारों युवा हर साल सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी करते हैं। चाहे वह राज्य की ओर से निकली सरकारी नौकरी हो या केंद्र की ओर से निकली सरकारी नौकरी। ये तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना पड़ता है, जो कई स्तर पर कठिन होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें किसी परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं है। आज हम उन्हीं सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नौकरियां 300 से ज्यादा विभागों में उपलब्ध हैं, इच्छुक उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट mygov.in और राज्य सरकार के नौकरी पोर्टल पर जाकर उपलब्ध रिक्तियों पर नजर रखनी की सलाह दी जाती है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में भर्तीमिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स नियमित रूप से सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, जहां उम्मीदवार को कोई परीक्षा नहीं देनी होती है। इसमें कंटेंट राइटर, एडिटर और रिसर्चर के पदों पर उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के नौकरी दी जाती है।IRCTC में भर्तीइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) नौकरियों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन करता है। यहां फ्रेशर्स को बिना कोई परीक्षा दिए इंटर्नशिप का मौका मिल सकता है। कुछ एक्सपीरियंस उम्मीदवारों को बिना परीक्षा के साथ नौकरी मिल सकती है।टाइपिस्ट के पदों पर भर्तीजो उम्मीदवार टाइपिंग अच्छे से जानते हैं, उन्हें बिना लिखित परीक्षा के भारतीय अदालत में टाइपिस्ट के पद पर नौकरी मिल सकती है। उन्हें बस एक इंटरव्यू राउंड और एक टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा।इंडिन रेलवे में भर्तीराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे में असिस्टेंट स्टेशन मास्टर और टिकट कलेक्टर के पद आरक्षित हैं। ये सरकारी नौकरियां स्टोर्ट्स कोटा के अंतर्गत आती हैं। इन उम्मीदवारों का बिना किसी लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरियों के लिए चयन किया जाता है।फायरमैन के पदों पर भर्तीरक्षा मंत्रालय में फायरमैन की नौकरी के लिए भी कोई परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं होती है। बता दें, अभी इस पद पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार चाहें तो 23 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan