
जानें- साइंस स्ट्रीम में PCM, PCB या PCMB में से कौनसे सब्जेक्ट लेना होगा सही
अगर आपने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है और साइंस स्ट्रीम लेने का मन बना लिया है, तो हम आपके लिए साइंस स्ट्रीम से जुड़ी कुछ डिटेल्स लेकर आए हैं, जहां आपको हम विस्तार से बताएंगे, पीसीबी (PCB), पीसीएम (PCM) और पीसीएमबी (PCMB) में से क्या चुनना सही ऑप्शन हो सकता है।सबसे पहले आपको बता दें, साइंस स्ट्रीम को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। जिसमें तीन मुख्य विषय शामिल होते हैं, पहले दो विषय फिजिक्स और केमिस्ट्री है, बाकी अन्य विषय भविष्य के लिए छात्रों की रुचियों और लक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग होंगे। आइए एक-एक करके सभी कॉम्बिनेशन को समझते हैं।PCM (इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए ये बेस्ट माना गया है)इस साइंस स्ट्रीम ऑप्शन में मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के साथ-साथ अन्य ऑप्शनल विषय हैं जिन्हें छात्र अपनी रुचि के आधार पर चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ छात्र फिजिकल एजुकेशन चुनते हैं क्योंकि इसे अन्य कठिन विषयों के साथ लेना थोड़ा आसान होता है और बाद में स्कोर बढ़ाता है।यह सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।PCB (मेडिकल उम्मीदवारों के लिए बिल्कुल सही)साइंस स्ट्रीम के लिए यह ऑप्शन तीन मुख्य विषयों के साथ आता है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी शामिल है। जो छात्र मेडिकल क्षेत्र, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री आदि में करियर बनाने में रुचि रखते हैं, वे इस स्ट्रीम का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस स्ट्रीम में विषयों का सही कॉम्बिनेशन है जो आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए तैयारी करने में मदद करेगा।PCMB (ऑल-इन-वन ऑप्शन)साइंस स्ट्रीम का यह ऑप्शन सबसे कठिन कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है। यह सभी विषयों के साथ आता है: फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथेमेटिक्स, बायोलॉजी।जो छात्र भविष्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल में से किसी एक में करियर बनाने की सोच रहे हैं, वे अपनी कक्षा 11वीं में पीसीएमबी चुन सकते हैं। कई स्कूलों के पास ये ऑप्शन नहीं होता है। किसी भी स्ट्रीम को लेने से पहले छात्रों को सलाह दी जाती है, वे पहले अपने शिक्षकों से काउंसलिंग ले लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan