
जानें- कौन हैं UPSC CSE 2022 की टॉपर IAS इशिता किशोर, कैसे की थी तैयारी
UPSC CSE 2022 Topper IAS Ishita Kishore: यूपीएएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विस 2023 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। हालांकि अभी तक रिजल्ट अपलोड होने की तारीख जारी नहीं की गई है। वहीं पिछले साल UPSC CSE 2022 के रिजल्ट 23 मई को जारी किए थे, जिसमें इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की थी। आइए जानते हैं उनके बारे में।IAS अधिकारी इशिता किशोर मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उनके पिता पूर्व वायुसेना अधिकारी हैं। उन्होंने 2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। वहीं यूपीएससी सीएसई की तैयारी से पहले उन्होंने मल्टीनेशनल फर्म 'अर्न्स्ट एंड यंग' के साथ भी काम किया था, लेकिन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए साल 2019 में नौकरी छोड़ दी थी।वह जानती थी कि यूपीएससी की तैयारी मुश्किल है और नौकरी के साथ तैयारी करना आसान नहीं रहेगा। हालांकि उन्होंने नौकरी छोड़ी और पूरी शिद्दत से परीक्षा की तैयारी में जुट गई। बता दें, उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को चुना था।पढ़ाई के साथ- साथ इशिता खेल- कूद में भी काफी होशियार रही हैं, वह नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और साल 2012 में सुब्रतो कप में खेल चुकी हैं।- UPSC CSE: इन 4 स्टेप्स के जरिए चेक कर पाएंगे IAS का पद मिला या नहींकितने घंटे करती थी पढ़ाईन्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इशिता ने बताया था कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए हर दिन कम से कम आठ से नौ घंटे पढ़ाई किया करती थी। इशिता ने अपनी सफलता की रणनीति शेयर करते हुए कहा था कि, अगर उम्मीदवार IAS अधिकारी बनना चाहते हैं, तो ये सच है कि सफर कठिन है, लेकिन इसे पूरा करना नामुमकीन नहीं है। यूपीएससी सीएसई कठिन परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी करने वाले हर उम्मीदवार को अनुशासित और ईमानदार रहना होगा, तब जाकर वह अपना लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।इसी के साथ उन्होंने तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा, परीक्षा की तैयारी के लिए अलग-अलग पुस्तकों पर निर्भर रहने से आप केवल भ्रम में पड़ेंगे, इसलिए, कुछ चुनिंदा पुस्तकों और स्टडी मैटेरियल को चुनें और जितना हो सके उन पर टिके रहने का प्रयास करें। वहीं इंटरनेट का इस्तेमाल केवल अपनी भलाई के लिए करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan