जामिया मिलिया इस्लामिया ऑनलाइन PG कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, यहां से भरें फॉर्म

जामिया मिलिया इस्लामिया ऑनलाइन PG कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, यहां से भरें फॉर्म

Jamia Millia Islamia For Online Course: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय वर्तमान में 2024 शैक्षणिक सत्र (जनवरी प्रवेश) के लिए ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर 29 फरवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।ऑनलाइन मोड पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में इतिहास, इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, कॉमर्स और एजुकेशन कोर्सेज शामिल है। जिसमें उम्मीदवार MA की डिग्री ली सकते हैं। वहीं अंडरग्रेजुएशन कोर्सेज में BBA, BCom और BA प्रोग्राम शामिल हैं। जो उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन करेंगे, उनके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे।इस बीच, जामिया ने ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, जामिया मिलिया इस्लामिया में दाखिला लेने केलिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस परीक्षा से होकर गुजरना होगा। एंट्रेंस परीक्षा  के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खुली है। उम्मीदवार 30 मार्च, 2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं में 50% हासिल किए हैं, वह अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में 50% मार्क्स हासिल किए हैं, वही पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।JMI ADMISSIONS 2024: ऐसे करना है आवेदनस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा।स्टेप 2-  'JMI Admission 2024'  लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- अपना ईमेल पता, फ़ोन नंबर, स्कैन की गई फोटो और स्कैन किए गए  सिग्नेचर प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करें।स्टेप 4-  अब जरूरी जानकारी सबमिट करें।स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन करें।स्टेप 6- अब अपने आवेदन फॉर्म की  समीक्षा करें और फिर सबमिट करें।स्टेप 7- अब आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

2024-02-25 19:17:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan