JAM 2025: JAM 2025 परीक्षा आईआईटी दिल्ली कराएगा,  2 फरवरी को होगा परीक्षा

JAM 2025: JAM 2025 परीक्षा आईआईटी दिल्ली कराएगा, 2 फरवरी को होगा परीक्षा

जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 के लिए ऑफिशियल शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है। 2025 में JAM की परीक्षा आईआईटी दिल्ली कराएगा। यह परीक्षा 2 फरवरी, 2025 में होगी। जिन भी छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 के लिए चयनित किए गए मास्टर्स प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को JAM 2025 की परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के लिए छात्रों की आयु सीमा को नहीं रखा गया है। जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है या वे 2025 में फाइनल परीक्षा देंगे, वे सभी छात्र JAM 2025 की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। JAM 2025 की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर द्वारा होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में गणित, केमेस्ट्री, और जियॉलॉजी की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में बायो- टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स और स्टेटिक्स गणित का पेपर होगा। यह परीक्षा विभिन्न आईआईटी और टेक्निकल संस्थानों के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए लिए होती है, ये विभिन्न मास्टर्स प्रोग्राम हैं MSc, MSc (टेक) MSc (रिसर्च) MSc-MTech डुअल डिग्री, जॉइंट् MSc-PhD, MSc-PhD डुअल डिग्री कोर्स।आईआईटी दिल्ली सिर्फ JAM 2025 का आयोजन कराएगा, और जो संस्थान इसमें शामिल हैं, उनकी एडमिशन प्रक्रिया में सहायता करेगा। विभिन्न संस्थानों में एडमिशन के लिए केवल वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जो JAM 2025 की परीक्षा पास करेंगे। हालांकि अभी सिर्फ परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया है। परीक्षा के लिए छात्रों को कहां और कैसे आवेदन करना है, जिससे जुड़ी जानकारी अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा नहीं की गई है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार ‘JAM 2025 में छात्रों को एडमिशन भारत सरकार द्वारा तय की गई आरक्षण नीति के अनुसार और ऑल इंडिया रैंक के आधार पर दिया जाएगा। अकैडमिक प्रोग्रामों की सूची, सीटों की संख्या, छात्र की योग्यता, शैक्षणिक योग्यता, प्रत्येक प्रोग्राम के लिए इंस्टीट्यूट के ब्रोशर में उपलब्ध है। जो इंस्टीट्यूट के एडमिशन देने की नीति के अनुसार बदलाव के अधीन है।’ज्यादा जानकार प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा।

2024-07-08 17:29:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan