जलमार्ग मंत्रालय में MTS व स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्ती, नोएडा में लगेगी सरकारी नौकरी

जलमार्ग मंत्रालय में MTS व स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्ती, नोएडा में लगेगी सरकारी नौकरी

भारत सरकार के पत्तन, पोत और जलमार्ग मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में एमटीएस, स्टोर कीपर, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट समेत और ड्राइवर कई तरह के पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 है। इच्छुक व योग्यत उम्मीदवार iwai.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्राधिकरण नोएडा कार्यालय व अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात किया जाएगा।रिक्त पदों का ब्योराएमटीएस - 11 पदयोग्यता - 10वीं पास। आयु सीमा - 18- 25 वर्ष।जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर - 5 पद -योग्यता बीकॉम पास। व तीन साल का अनुभव। या फिर कॉमर्स डिग्री के साथइंटर ICWA/इंटर CA । आयु अधिकतम सीमा - 30 वर्ष।स्टोर कीपर - 1योग्यता - 10वीं पास। एवं 5 साल का अनुभव। आयु - अधिकतम 25 वर्ष।टेक्निकल असिस्टेंट - 4 , (सिविल, मैकेनिकल, मरीन, नेवल, आर्किटेक्चर) - बीई/ बीटेक, संबंधित विषय में तीन साल का अनुभव।मास्टर सेकेंड क्लास - 3स्टाफ कार ड्राइवर - 3मास्टर थर्ड क्लास - 1असिस्टेंट डायरेक्ट (इंजीनियरिंग)- 2 पदअसिस्टेंट हायड्रोग्राफिक सर्वेयर - 1लाइसेंस इंजन ड्राइवर - 1ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर - 5 यहां होगी परीक्षा- दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना और कोच्चिचयन - लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

2024-08-27 10:09:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan