
जेईई मेन में रांची के प्रियांश बने झारखंड के टॉपर, हासिल किया 99.88 परसेंटाइल स्कोर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार की देर रात जेईई मेंस 2024 सेशन-दो का रिजल्ट जारी कर दिया। देशभर से 56 अभ्यर्थियों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इस सूची में रांची के मोरहाबादी निवासी छात्र प्रियांश प्रांजल भी शामिल हैं। इस उपलब्धि के साथ प्रियांश झारखंड टॉपर बने हैं। इस साल जेईई मेंस की परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी। दूसरे सेशन की परीक्षा में देशभर से 10 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। रांची से लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। देशभर में 100 स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह छात्र शामिल हैं। देखें अधिकारियों के अनुसार, एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है।एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनटीए स्कोर बहु-सत्रीय पेपरों में सामान्यीकृत स्कोर होते हैं और एक सत्र में परीक्षा देने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होते हैं। प्राप्त अंकों को प्रत्येक सत्र के परीक्षार्थियों के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है।JEE Main Result 2024 : जेईई मेन रिजल्ट जारी, 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल, जेईई एडवांस्ड की कटऑफ 5 सालों में सबसे अधिकप्रियांश प्रांजल ने हर दिन 12 घंटे पढ़ाई कर सफलता पाईजेईई मेन में स्टेट टॉपर बने प्रियांश प्रांजल ने पहले सेशन की परीक्षा में 99.88 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया था। राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके के रहने वाले प्रियांश प्रांजल ने बताया कि पहले सेशन की परीक्षा के बाद वे एडवांस्ड की तैयारी में लग गए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें आत्मविश्वास मिलने लगा तो उन्होंने दूसरे सेशन की परीक्षा में बैठने का भी निर्णय लिया। प्रियांश प्रांजल की दसवीं तक की पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल से हुई है। जबकि बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने जेवीएम श्यामली से पूरी की है।उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 12 घंटे पढ़ाई करते थे। स्वयं को रिलैक्स रखने के लिए वह पढ़ाई के बीच-बीच में सोशल मीडिया इस भी इस्तेमाल करते थे। प्रियांश के पिता अनूप कुमार सिंह सिविल कोर्ट में कार्यरत हैं। मां स्मिता सुप्रीति गृहिणी हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan