
जेईई मेन 2024 पेपर 2 फाइनल आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
JEE Mains 2024 Paper 2 Final Answer Key: जॉइन्ट एन्ट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन बीआर्क (पेपर 2ए) और बीप्लानिंग (पेपर 2बी) सेशन-1 के नतीजे जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित किए जा सकते हैं। वहीं, पेपर 2 के रिजल्ट्स से पहले, एजेंसी ने अंतिम उत्तर कुंजीका जारी कर दी है। कैंडीडेट्स एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2024 पेपर 2 की आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन्स पेपर 1 परीक्षा के रिजल्ट्स इस महीने की शुरुआत में जारी कर दिए गए थे। पेपर 1 रिजल्ट की नोटिस में, एनटीए ने बताया कि, जेईई मेन, 2024 सेशन-1 के लिए पेपर 2 ए (बी.आर्क) और 2 बी (बी.प्लानिंग) के एनटीए स्कोर अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे।जेईई मेन 2024 पेपर 2 आंसर-की डायरेक्ट लिंक कैसे करें जेईई मेन 2024 पेपर 2 आंसर-की चेक?1- एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।2- होम पेज पर जेईई मेन्स सेशन-1 अंतिम उत्तर कुंजी 2024 के लिंक पर क्लिक करें3- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां कैंडीडेट्स उत्तर कुंजीका की जांच कर सकते हैं4- पेज डाउनलोड करें और फ्यूचर के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखेंबता दें, एग्जाम के पहले दिन, जेईई मेन्स का दूसरा पेपर 24 फरवरी की दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही पाली में आयोजित किया गया था। सेशन-1 में जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षा के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 55,493 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स की ओवर ऑल अटेंडेंस 75 प्रतिशत तक रही। जेईई मेन 2024 का पहला सत्र जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था। वहीं, पेपर 1 के परिणाम जारी हो चुके हैं। पेपर 2 के रिजल्ट्स का सभी को बेसब्री से इंतजार है। जेईई मेन्स 2024 पेपर 2 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan