JAC Delhi Counselling Round 2024: स्पॉट राउंड शेड्यूल रिलीज, jacdelhi.admissions.nic.in पर करें चेक

JAC Delhi Counselling Round 2024: स्पॉट राउंड शेड्यूल रिलीज, jacdelhi.admissions.nic.in पर करें चेक

जॉइंट एडमिशन कमेटी, दिल्ली ने इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JAC स्पॉट राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्पॉट राउंड की प्रक्रिया दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) के अम्बेडकर ऑडिटोरियम में 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। जिन छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिला, वे सभी स्पॉट राउंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छात्र स्पॉट राउंड का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।छात्रों को स्पॉट राउंड का हिस्सा बनने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत में उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन किया था, वही वैलिड होगा। स्पॉट राउंड का भाग बनने के लिए छात्र की योग्यता- 1.    जिन छात्रों ने JAC दिल्ली काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया हो और जिन छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिला हो।2.    रजिस्टर्ड छात्र, जिन्हें काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाली किसी भी इंस्टीट्यूट के किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन नहीं मिला।3.    जिन छात्रों को पिछले राउंड में सीट अलॉट हुई थी, पर उन्होंने कॉलेज रिपोर्टिंग नहीं की।4.    आर्किटेक्चर कोर्स में वे छात्र भी स्पॉट राउंड में अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने JAC दिल्ली 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था पर जेईई परीक्षा 2024 या  NATA परीक्षा 2024 पास की है।5.    वो छात्र, जिन्हें पहले सीट अलॉट हुई थी, पर किसी कारणवश कैंसिल कर दी गई। 6.    जिन छात्रों ने JAC दिल्ली 2024 काउंसलिंग के दौरान किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है, तो वो अब स्पॉट राउंड में अप्लाई नहीं कर सकते हैं।7.    स्पॉट राउंड में DTU, IIIT-D, IGDTUW, NSUT और DSEU  यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं।स्पॉट राउंड शेड्यूल- 1.    अपग्रेड राउंड का रिजल्ट और स्पॉट राउंड के लिए खाली सीट की जानकारी 26 जुलाई, 2024 को आएगी। 2.    जो छात्र कोई अपग्रेड नहीं चाहते हैं, वे अपनी सीट 27 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक फ्रीज कर सकते हैं। 3.    बी.टेक कोर्स के स्पॉट राउंड की सीट अलॉटमेंट और एडमिशन प्रक्रिया सिंगल गर्ल चाइल्ड, एससी, एसटी और ओबीसी (दिल्ली के बाहर के निवासी)और EWS (दिल्ली के बाहर के निवासी) कैटेगरी के लिए 29 जुलाई को होगी। 4.    बी.टेक एडमिशन दिल्ली निवासी ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए 30 जुलाई को होगा।5.    बी.टेक एडमिशन जनरल कैटेगरी के लिए 31 जुलाई और 1 अगस्त, 2024  को होगा।6.    आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। 7.    2 अगस्त को JAC दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिशन लेने वाले छात्रों की फाइनल लिस्ट को जारी किया जाएगा।

2024-07-26 19:03:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan