
JAC 12th Result : जैक 12वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में किया टॉप
JAC 12th Result Declared :झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने जैक झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जैक झारखंड बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.88 प्रतिशत रहा है। इतिहास में पहली बार साइंस , आर्ट्स व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। पहली बार अप्रैल में ही मैट्रिक व इंटर तीनों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जैक झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट में 84.26 फीसदी लड़के और 86.78 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं। इस तरह इस बार भी बेटियां आगे रही हैं। 12वीं रिजल्ट में 40.78 फीसदी विद्यार्थियों की फर्स्ट डिवीजन आई है।जैक बोर्ड झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप- आर्ट्स की टॉपर जीनत परवीन गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कांके की छात्रा हैं। साइंस की टॉपर स्नेहा उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की छात्रा हैं। कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं।जैक झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्ट्रीमवाइजस्ट्रीम कुल छात्र पास पास प्रतिशत साइंस 94433 68203 72.70कॉमर्स 25907 23235 90.60आर्ट्स 224502 206685 93.7जैक बोर्ड कॉमर्स में 90.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास : इस साल 25907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 23235 पास हुए हैं, कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60 फीसदी रहा है, जबकि 61 फीसदी स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है।झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 68203 स्टूडेंट्स हुए पास: कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स थे। इनमें से 68203 पास हुए हैं। वहीं 72.70 फीसदी छात्रों की फर्स्ट डिवीजन आई है।झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आर्ट्स में सबसे अच्छा आर्ट्स का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। इस साल 93.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan