
Jac 10th Result : झारखंड बोर्ड (जैक) मैट्रिक रिजल्ट कल होगा जारी, Step by Step ऐसे करें चेक
JAC 10th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) आज मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा में 90.39% छात्रों ने सफलता हासिल की है। मैट्रिक रिजल्ट सुबह 11.30 बजे जारी किया गया। रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर देख सकते हैं।- JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 LIVE : जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबरLive: जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबरइस साल मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन 6 फरवरी से 26 फरवरी तक हुआ था। मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। झारखण्ड बोर्ड द्वारा जैक 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम की घोषणा के साथ टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की जाएगी। कुछ दिनों बाद टॉपरों को इनाम भी मिलेगा। जैक झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। जो 33 फीसदी अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठेंगे।जैक रिजल्ट Step by Step यूं करें चेक- 1- आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।2 - होमपेज पर जेएसी 10वीं परिणाम 2024 के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।3 - स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा।4 - लॉगिन विवरण दर्ज करें। सब्मिट करें।5 - जेएसी 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।6 - भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।जैक मैट्रिक रिजल्ट 2024 Direct LinkJAC Board 10th Result 2024 : इन वेबसाइटों में देखें रिजल्ट-jac.jharkhand.gov.injac.nic.injacresults.com andjharresults.nic.inlivehindustan.comवेबसाइट हुई क्रैश तो ऐसे पाएं SMS से झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट छात्रों की अधिक संख्या के चलते रिजल्ट के वक्त जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in क्रैश हो सकती है या उसमें कोई तकनीकी समस्या आ सकती है। एसएमएस अलर्ट पाने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। नीचे दिए गए लिंक में आपको सिर्फ अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद livehindustan.com आपको अलर्ट मैसेज भेजेगा। अलर्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan