JAC 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछ ही देर में, ये रहा Direct Link

JAC 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछ ही देर में, ये रहा Direct Link

JAC jharkhand board 10th Result 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) आज मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया है। मैट्रिक रिजल्ट सुबह 11.30 बजे जारी किया गया। Live: जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबरस्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और सचिव एसडी तिग्गा द्वारा झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी जारी किए गए हैं। रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। विद्यार्थी ध्यान रखें कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही उनके काम आएगी। जैक मैट्रिक रिजल्ट 2024 Direct Linkयूं चेक करें रिजल्ट- 1- आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।2 - होमपेज पर जेएसी 10वीं परिणाम 2024 के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।3 -  स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा।4 - लॉगिन विवरण दर्ज करें। सब्मिट करें।5 - जेएसी 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।6 - भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी। मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जैक 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा में करीब 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से 1.05 बजे तक हुई। जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक में पिछले साल 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल 4,27,294 छात्र-छात्रा में 4,07,559 सफल हुए थे। मैट्रिक में 2,69,913 प्रथम , 1,26,563 द्वितीय और 11,083 ने तृतीय श्रेणी अर्जित की थी। इंटर साइंस में शामिल 73,833 में से 60,134 पास हुए। इसमें 54,481 प्रथम श्रेणी, 5,634 द्वितीय श्रेणी और 15 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए थे।

2024-04-19 11:26:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan