जब बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर ने NEET में भी किया था टॉप, जानें कैसे की थी तैयारी

जब बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर ने NEET में भी किया था टॉप, जानें कैसे की थी तैयारी

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा और एंट्रेंस एग्जाम की साथ-साथ तैयारी कैसे की जाए। दोनों के सिलेबस को कवर करना बेहद टेढ़ी खेरी होता है। तैयारी में समन्वय बैठाना काफी कठिन होता है। लेकिन कुछ होनहार स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो इस चैलेंज पर न सिर्फ खरे उतरते हैं बल्कि अपने कारनामे से भविष्य के स्टूडेंट्स के लिए मिसाल कायम कर देते हैं। इन्हीं हीरों में से एक हैं बिहार की कल्पना कुमारी जिन्होंने वर्ष 2018 में न सिर्फ बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में टॉप किया था बल्कि नीट प्रवेश परीक्षा में भी टॉप किया था। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2018 में शिवहर जिले की कल्पना ने 500 में से 434 मार्क्स हासिल कर पूर प्रदेश में टॉप किया था। वहीं नीट परीक्षा 2018 के रिजल्ट में कल्पना ने 720 में से 691 अंक हासिल किए थे। उनका पर्सेंटाइल स्कोर 99.999921 रहा था। कल्पना ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 मार्क्स हासिल किए थे। इसके बाद एम्स प्रवेश परीक्षा में उनकी 72वीं रैंक आई थी। MBBS : कम NEET मार्क्स में भारत से बाहर एमबीबीएस में कहां मिलता है एडमिशन, देखें लिस्टअपनी सफलता को लेकर कल्पना ने क्या कहा- - मैं जब-जब निराश हुई, परिवार वालों ने हौसला बढ़ाया।.- पढ़ाई के दौरान किसी से कोई मतलब नहीं रखा। दिन-रात 13 घंटे तैयारी की। दिल्ली आकर कोचिंग ली थी लेकिन सेल्फ स्टडी पर पूरा फोकस रहा। सेल्फ स्टडी बेहद महत्वपूर्ण होती है। - सेल्फ स्टडी के अलावा लगातार पढ़ाई की। कंसिस्टेंसी से नीट और बोर्ड परीक्षा की साथ साथ तैयारी की राह आसान हो गई। - सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रही।- सेल्फ स्टडी के साथ-साथ रेफरेंस बुक व नोट्स का सहारा लेती थी।- 10वीं पास करने के बाद पूरे दो साल तक कड़ी मेहनत करनी चाहिए, तभी सफल हो पाएंगे।इस साल लास्ट डेट से पहले ही आवेदकों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है। 16 मार्च, 2024 तक नीट यूजी आवेदकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी। एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी किया जाएगा। नीट परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर चेक करते रहें।

2024-03-14 14:36:19

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan