
ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी कांस्टेबल 545 ड्राईवर पद पर निकली नौकरी, recruitment.itbpolice.nic.in पर करें आवेदन
ITBP vacancy 2024 for 545 constable driver posts: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपको आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया कल 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 545 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आईटीबीपी ने कहा है कि रिक्तियों की संख्या अस्थायी है और बाद में बदली जा सकती है।योग्यता-1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।2. उम्मीदवार की आयु की गणना 6 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।3. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या मैट्रिक पास होना आवश्यक है।4. इसके अलावा कैंडिडेट के पास वैलिड हैवी ड्यूटी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।5. इसके अलावा कैंडिडेट को फिजिकल स्टैंडर्ड और मेडिकल स्टैंडर्ड को पूरा करना होगा, जो नोटिफिकेशन में दी गई है।आईटीबीपी कांस्टेबल 545 ड्राईवर पद भर्ती नोटिफिकेशनएप्लीकेशन फीस-1. जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।2. एससी,एसटी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।सिलेक्शन प्रक्रिया-भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में एक शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और एक शारीरिक मानक परीक्षण (PST) शामिल है। जो पहले चरण को पास करते हैं, वे दूसरे चरण में लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।लिखित परीक्षा में 100 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव प्रकार के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे। परीक्षण का तरीका (कंप्यूटर आधारित या ओएमआर) आईटीबीपी द्वारा तय किया जाएगा।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan