ITBP Constable Recruitment 2024 : आईटीबीपी कांस्टेबल के 819 पदों पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

ITBP Constable Recruitment 2024 : आईटीबीपी कांस्टेबल के 819 पदों पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

ITBP Constable Recruitment 2024 :भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी) ने ग्रुप-सी के तहत कांस्टेबल पदों( किचन सर्विस)के 819 पदों पर आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 अक्टूबर 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेश करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 819 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 697 पद पुरुष वर्ग और 122 पद महिला वर्ग के लि शामिल हैं।कांस्टेबल(किचन सर्विस) : पदों का विवरणअनारक्षित वर्ग(458 पद) - 389 पुरुष,69 महिलाएंएसी कैटेगरी (48 पद) - 41 पुरुष,7 महिलाएंएसटी कैटेगरी (70 पद) - 60 पुरुष,10 महिलाएंओबीसी (162 पद) - 138 पुरुष,24 महिलाएंईडब्ल्यूएस(81 पद) - 69 पुरुष,12 महिलाएंयोग्यता : देश के किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आईटीबी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट के नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।चयन प्रक्रिया :लिखित परीक्षाशारीरिक दक्षता परीक्षा(पीईटी)शारीरिक मानक परीक्षा(पीएसटी)पीएसटी और पीईटी से पहले आइडेंटिटी वेरिफिकेशन होगा।एप्लीकेशन फीस : आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एस/एसटी और फीमेल्स बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकेंगी। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के जरिए फीस पेमेंट किया जा सकेगा।आईटीबी कांस्टेबल 2024 : आवेदन की प्रक्रियासबसे पहले आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT TO THE POST OF CONSTABLE (KITCHEN SERVICES) -2024 की लिंक पर क्लिक करें।अब आईटीबी के कांस्टेबल पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन पेज ओपन हो जाएगा।जारी नोटिफिकेशन में योग्यता, वेतन समेत सभी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ें।एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ इत्यादि कलेक्ट कर लें।जरूरी क्रेडेंशियल और लॉगइन पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू करें।रजिस्ट्रेशन के समय अपनी सभी डिटेल्स सभी भरें,फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करें।फॉर्म सबमिट करने से पहले भी सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें।लास्ट में फीस पेमेंट करें और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।वहीं, एस/एसटी,एक्स-सर्विसमैन और फीमेल्स बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकेंगी।एग्जाम पैटर्न : आईटीबी कांस्टेबल भर्ती(किचन सर्विस) की लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी। एग्जाम ओएमआर या सीबीटी(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) बेस्ड हो सकता है। एग्जाम का पैटर्न कुछ ऐसा होगा-जनरल अफेयर/नॉलेज - 15 अंकों के 15 प्रश्नप्रारंभिक गणित - 10 अंकों के 10 प्रश्नएनालिटिकल एप्टीट्यूड टेस्ट - 15 अंक के 15 प्रश्नबेसिक नॉलेज ऑफ इंग्लिश/हिंदी -10 अंकों के 10 प्रश्नवेतन : अभ्यार्थियों के चयन के बाद 7वें वेतन आयोग के तहत 21,700-69,100 रुपए वेतन के रुप में प्राप्त होगा।

2024-09-02 09:41:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan