इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 660 पदों पर भर्ती, इस तरह करना है आवेदन, देखें नोटिफिकेशन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 660 पदों पर भर्ती, इस तरह करना है आवेदन, देखें नोटिफिकेशन

IB Group B, C Recruitment 2024:  इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर ने ACIO, JIO, SA और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से इंटेलिजेंस ब्यूरो के माध्यम से निकली सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनुके लिए ये अच्छा मौका है। योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन भेजकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए विज्ञापन रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 60 दिन बाद की है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें।जानें पदों के बारे मेंइस भर्ती के माध्यम से ऑर्गेनाइजेशन में 660 पदों को भरा जाएगा। ये पद इस प्रकार हैं।ACIO-I एग्जीक्यूटिव: 80 पदACIO-II एग्जीक्यूटिव: 136 पदJIO-I एग्जीक्यूटिव: 120 पदJIO-II एग्जीक्यूटिव: 170 पदSA एग्जीक्यूटिव: 100 पदJIO-II टेक्नोलॉजी: 8 पदएसीआईओ-II/सिविल वर्क: 3 पदJIO-I/MT: 22 पदहलवाई-कम-कुक: 10 पदकेयरटेकर: 5 पदपीए: 5 पदप्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर: 1 पदजानें- शैक्षणिक योग्यता के बारे मेंजो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,  बता दें, हर पर के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।- भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।उम्र सीमाइन पदों आवेदन करने के लिए न्यूनतम उ‌म्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीना 27 साल होनी चाहिए।कैसे होगा सिलेक्शन, जानें प्रोसेसइंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भर्ती 2024 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल है। सभी सभी प्रक्रिया पूरी होने क बाद उम्मीदवारों को सिलेक्शन राउंड प्रक्रिया के दौरान प्राप्त अंकों के आधार पर अलग-अलग पद दिए जाएंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के संबंध में पूरी जानकारी www.mha.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन में प्रदान की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें।कैसे करना है आवेदनइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स नीचे दि् पते पर भेजने होंगे। याद रखें डॉक्यूमेंट्स ऑरिजनल होने चाहिए। यदि किसी उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए जाते हैं तो उनकी उम्मीदवारों रद्द कर दी जाएगी।पता-  ज्वाइंट डिप्टी डायेक्टर /G-3,  इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर, 35 S P मार्ग, बापूधाम, नई दिल्ली -110021 

2024-03-31 21:03:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan