इस धरती के लाल हैं हम, दुश्मन के लिए काल हैं हम, स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये बेस्ट 15+ मैसेज

इस धरती के लाल हैं हम, दुश्मन के लिए काल हैं हम, स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये बेस्ट 15+ मैसेज

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर फ़िराक़ गोरखपुरी का एक शेर हैलहू वतन के शहीदों का रंग लाया हैउछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादीशहीदों का बलिदान रंग लाया और आज हम सभी आजाद हैं। इस मौके पर सबसे पहले हमें स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिए। आज का दिन महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं और अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है। आजादी हमें कैसे मिली इसके बारे में हमें जानना चाहिए क्योंकि सदियों तक अंग्रेजी हुकूमत ने भारत पर राज किया था, इसलिए हम भाग्यशाली हैं कि हम आज आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। आप भी सभी के साथ मिलकर मनाएं स्वतंत्रता दिवस और शेयर करें ये एक से बढ़कर एक स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एसएमएस और शुभकामना संदेशभारत के उन वीरों को सलाम,जिन्होंने देश के लिए न्योछावर कर दिए अपने प्राणअमर हो गए वो देश के शहीद, हम सभी के सुपरहीरोHappy Independence Dayहर एक दिल में हिंदुस्तान है,राष्ट्र के लिए जिसके मन में है मान-सम्मानऐसे भारत की संतान हैं हमकरते हैं देश पर अभिमान हमHappy Independence Dayमैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,मेरे वतन जैसी ना जमीं,ना कोई आसमां मिला!Happy Independence Dayइस देश के लाल हैं हम,दुश्मन के लिए काल हैं हम,भारत भूमि की रक्षा के लिएतन-मन सब लेकर तैयार हैं हमHappy Independence Day Happy Independence Day कोट्स दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे -चन्द्र शेखर आज़ादमैं आज़ाद था, आज़ाद हूं और आज़ाद ही रहूंगा-चन्द्र शेखर आज़ादअगर आपके पास शक्ति की कमी है, तो विश्वास किसी काम का नहीं। क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शक्ति और विश्वास दोनों का होना ज़रूरी है -सरदार वल्लभ भाई पटेलमेरे शरीर पर पड़ी एक एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी-लाला लाजपत रायभाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो -डॉ. भीमराव अंबेडकरआज़ादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है -सुभाष चन्द्र बोसस्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा -बाल गंगाधर तिलकआज़ादी का कोई मतलब नहीं है, यदि इसमें गलती करने की आज़ादी शामिल न हो -महात्मा गांधीसरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है -रामप्रसाद बिस्मिल     

2024-08-15 07:18:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan