इस तारीख को दोबारा होगी SSC कांस्टेबल GD परीक्षा, जारी हुआ नोटिस

इस तारीख को दोबारा होगी SSC कांस्टेबल GD परीक्षा, जारी हुआ नोटिस

SSC GD Constable Re-Exam Date 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने ने कांस्टेबल जीडी पद के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिफिकेशन आधिकारिक  वेबसाइट ssc.gov.in पर देखा जा सकता है। नोटिस आधिकारिक वेबसाइट  ssc.gov.in पर देखा जा सकता है। बता दें, दोबारा परीक्षा का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा।नोटिस के मुताबिक 16185 उम्मीदवारों के  लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे यहां नई परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं। परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित की गई थी और टेक्निकल कारणों से कुछ स्थानों, तारीखों और शिफ्ट के उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।- SSC जीडी कांस्टेबल का आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां करें क्लिकनोटिस में आगे लिखा है, केवल वे उम्मीदवार जो पहले  20.02.2024 से 07.03.2024 तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में एसएसएफ और राइफलमैन (GD) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें दोबारा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।बता दें, लंबे समय से उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे थे , लेकिन 30 मार्च की परीक्षा आयोजित होने के बाद ही आंसर की जारी की जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी जाएगी। फिर उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर आयोग फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। बाद में, फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में और एसएससी जीडी कांस्टेबल के रिजल्ट साथ में जारी किए जाएंगे। बता दें,  फाइनल आंसर की और रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ही अपलोड किए जाएंगे, इसलिए किसी और फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।SSC कांस्टेबल जीडी के पदों पर  उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

2024-03-20 21:15:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan