इस राज्य के 10वीं-12वीं टॉपर को मिलेंगे तीन लाख रुपये, लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद आयोजन

इस राज्य के 10वीं-12वीं टॉपर को मिलेंगे तीन लाख रुपये, लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद आयोजन

 झारखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों के टॉपर्स को राज्य सरकार नगद राशि देकर सम्मानित करेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक), सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) बोर्ड के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड टॉपर को राशि का भुगतान किया जाएगा। फर्स्ट टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड को दो लाख और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। झारखंड स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। संबंधित बोर्ड से टॉपर्स की लिस्ट मंगाने की तैयारी चल रही है।2023 में राशि का भुगतान नहीं किया जा सका था शिक्षा विभाग इस साल 2024 में 10वीं और 12वीं के ट़ॉपर्स के साथ-साथ 2023 के टॉपर्स को भी यह राशि देगी। 2023 में राशि का भुगतान नहीं किया जा सका था। ऐसे में संबंधित बोर्ड से दोनों वर्षों में 10वीं और 12वीं के तीनों संकायों के टॉपर्स की लिस्ट मांगी गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बोर्ड टॉपर्स विद्यार्थियों की लिस्ट आसानी से मिल जाएगी, लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की ओर से इसमें कुछ देरी हो सकती है। 2020 से हुई थी सम्मानित करने की शुरुआत2022 के टॉपर्स को 2023 में सम्मानित किया गया था। 2023 के टॉपर्स के लिए समारोह का आयोजन नहीं किया गया, जिससे वे इससे अभी तक वंचित रह गए हैं। योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने 2020 से की थी, लेकिन 2021 में 10वीं-12वीं की परीक्षा नहीं होने और पिछली क्लास के आधार पर प्रमोट होने पर टॉपर्स का चयन नहीं किया गया था।लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद आयोजनजून में लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम आने के बाद आचार संहिता खत्म होगी। इसके साथ ही राज्य कैबिनेट में इसके लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद कार्यक्रम का आयोजन कर टॉपर्स के बीच राशि का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम जुलाई में आयोजित हो सकेगा। 

2024-05-31 09:37:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan