
इस मेडिकल कॉलेज में नीट-यूजी 2024 के काउंसिलिंग की तैयारी शुरू, एमबीबीएस की हैं 200 सीटें
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट-यूजी 2024 के काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत सीटों के ऑल इंडिया कोटा की काउंसिलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। काउंसिलिंग से संबंधी कार्य एसआरएन अस्पताल के टेली मेडिसन केंद्र में की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए गाइडलाइन जारी हो गयी है। अभी राज्य स्तरीय काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी होना है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की ओर से (एससीसी) शेड्यूल जारी हुआ है। मेडिकल कॉलेज में 200 सीटें हैं और इनमें से 30 सीटें आल इंडिया कोटे की हैं। इनकी भरपाई इसी काउंसिलिंग से की जाएगी। 61 साल पुराने मेडिकल कॉलेज व स्वरूपरानी अस्पताल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ इस बार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी मिलेगा।संस्थान अपने एमबीबीएस/बीडीएस की सीटों के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जब उम्मीदवार अपने राज्य में आवेदन करते हैं, तो उन्हें राज्य कैटेगरी लिस्ट के अनुसार अपनी कैटेगरी का जिक्र करना होगा। राज्य परामर्श प्राधिकरण तदनुसार अपनी मेरिट लिस्ट बनाएंगे।एनआईआरएफ के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों की लिस्ट आप यहां से देख सकते हैं।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्लीपोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडुराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, कर्नाटकअमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडुसंजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेशबनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेशकस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, कर्नाटकश्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम, केरलमद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल, चेन्नई तमिलनाडु
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan