
इस IIT में स्पोर्ट्स कोटे से भी मिलेगा BTech में एडमिशन, जानें JEE Advanced को लेकर क्या होंगे नियम
IIT BTech : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास स्नातक कोर्सेज में खेल कोटा लागू करने वाला पहला संस्थान बन गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रत्येक पाठ्यक्रम में इससे संबंधित दो अतिरिक्त सीटें होंगी। शुक्रवार को संस्थान के निदेशक वी कामकोटि ने जानकारी दी। वर्तमान में आईआईटी में खेल कोटा नहीं है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों में खेल कोटा मौजूद है। निदेशक ने बताया कि प्रति पाठ्यक्रम दो सीट खेल उत्कृष्टता प्रवेश (एसईए - स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन)) के माध्यम से आवंटित होंगी। इसमें एक सीट कॉमन होगी, जबकि दूसरी सीट केवल महिलाओं के लिए होगी।खेल कोटा लागू करने का उद्देश्य उन छात्रों को पुरस्कृत व प्रोत्साहित करना है, जिन्होंने अपनी पसंद के खेल में एक निश्चित स्तर की उत्कृष्टता हासिल की है। एसईए के तहत प्रवेश पात्रता में अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड ( JEE Advanced ) में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल - CRL ) या श्रेणीवार रैंक सूची में स्थान प्राप्त किया हो और पिछले चार वर्षों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल प्रतियोगिता में कम से कम एक पदक जीता हो।खेलों की विशिष्ट सूची में उनके प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल स्कोर के आधार पर एक अलग खेल रैंक सूची (एसआरएल) तैयार की जाएगी। सीट आवंटन केवल एसआरएल के आधार पर किया जाएगा।आईआईटी मद्रास की ओर से यूजी कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन शुरू करने का प्रस्ताव आईआईटी काउंसिल के समक्ष पिछले साल रखा गया था। एक्वेटिक, एथलेटिक्स, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, स्क्वैश, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल और वेटलिफ्टिंग खेलों के अभ्यर्थी इसका लाभ ले सकेंगे। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को उनके लेवल के हिसाब से अलग अलग वेटेज दी जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan