
इस हफ्ते RSMSSB, UKPSC PCS समेत BPSC में कर सकते हैं आवेदन, देखें भर्ती की डिटेल्स
अगर आप सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां इस हफ्ते आवेदन मांगे जा रहे हैं। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन और क्या है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख। पढ़ें पूरी डिटेल्स।UKPSC PCS भर्तीउत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड कंबाइंड स्टेट सिविल/ अपर सबोर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन (PCS) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2024 है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 189 पदों को भरा जाएगा।RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्तीराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,821 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल है।इंडियन बैंक में भर्तीइंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 146 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in पर आवेदन कर सकते हैं।OPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने कई विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ओपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 385 पदों को भरा जाएगा।BPSC में हेडमास्टर और हेड टीचर पदोंबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में 46,000 से अधिक हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आखिरी तरीख से पहले फॉर्म भर लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan