
IPPB में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक
IPPB Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए अच्छा मौका लेकर आए हैं। इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव की भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर 24 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख तक इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।जानें- पदों के बारे मेंइस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 54 पदों को भरा जाएगा। बता दें, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मई से शुरू हो चुकी है और इन पदों के लिए 24 मई तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के समय विस्तृत निर्देश देखे जा सकते हैं।बता दें, इस भर्ती के माध्यम से पेमेंट एप्लीकेशन सपोर्ट के लिए, एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट), एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) और एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) के पद भरें जाएंगे। इसी तरह आईटी सपोर्ट में एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट), एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) के लिए भर्ती होगी। कार इंश्योरेंस सॉल्यूशन के तहत एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) की भर्ती होनी है। डेटा गवर्नेंस/डेटाबेस मॉनिटरिंग के तहत एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) की भी वैकेंसी है। इसी तरह डीसी मैनेजर एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) की नौकरी भी निकली है। चैनल्स लीड के तहत एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) के पद पर भी भर्ती की जानी है।शैक्षणिक योग्यताजिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या एमसीए की डिग्री ली है, वे इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।उम्र सीमाएग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट) के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अप्रैल 2024 को 22 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) के पद के लिए 22 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) पद के लिए 22 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।आवेदन फीसएससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के आवेदकों को 150 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 750 रुपये देने होंगे।जानें चयन प्रक्रिया के बारे मेंआईपीपीबी में इन भर्तियों की खास बात यह है कि उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इन सभी पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बता दें, ये सभी भर्तियां तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होंगी।जानें सैलरी पैकेज के बारे मेंयदि आपका चयन एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट) के पद पर होता है तो आपको 10 लाख रुपये का सालाना पैकेज, एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) को 15 लाख रुपये का पैकेज, एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) को सालाना 25 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan