IOCL Apprentice 2024 : इंडियन ऑयल में अपरेंटिसशिप के 400 पदों पर भर्ती,जानें योग्यता,चयन और आवेदन प्रक्रिया

IOCL Apprentice 2024 : इंडियन ऑयल में अपरेंटिसशिप के 400 पदों पर भर्ती,जानें योग्यता,चयन और आवेदन प्रक्रिया

IOCL Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(आईओसीएल) ने ट्रेड, तकनीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 400 पदों पर योग्य उम्मीदवार आमंत्रित किए हैं। आईओसीएल द्वारा यह भर्ती तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के लिए की जा रही है। इस वैकेंसी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन,इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और मैकेनिक, मशीनिस्ट के पद शामिल हैं। साथ ही मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेशन, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स के विषयों में तकनीशियन और ग्रेजुएट रोल भी शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।पदों की डिटेल्स : ट्रेड, तकनीशियन, ग्रेजुएट अपरेंटिसएजुकेशन क्वालिफिकेशन : आईओसीएल में अपरेंटिस के पदों पर अप्लाई करने के लिए ट्रेड के अनुसार उम्मीदवारों के पास आईटीआई, डिप्लोमा या या अपरेंटिस से जुड़ी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।आयु सीमा : आवेदन के लिए कैंडिडेंट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 31.07.2024 तक अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी को 5 वर्ष तक (29 वर्ष), ओबीसी-एनसीएल को 3 वर्ष तक(27 वर्ष) और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लोगों को 10 वर्ष तक(एससी-एसटी 15 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल को 13 वर्ष तक) की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।चयन प्रक्रिया : आईओसीएल में अपरेंटिस के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षाएं कराई जाएंगी। साथ ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू भी लिया जाएगा।राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती हो सकती है रद्द, 25 हजार पदों पर नए सिरे से वैकेंसी निकलने के आसारआवेदन की प्रक्रिया :आईओसीएल में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए  आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com. पर विजिट करें।IOCL Apprentice Recruitment की लिंक पर क्लिक करें।'New Registration' पर क्लिक करें।अब जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल ईमेल पर प्रॉप्त होगा।लॉगिन करें और इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया कंपलीट करें।आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क पेमेंट नहीं करना पड़ेगा।अतिरिक्त जानकारी के लिए कैडिडेंट्स आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

2024-08-04 09:54:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan