
Indian Railway jobs: रेलवे में निकली 1376 पदों पर सरकारी नौकरी, जानें भर्ती समेत खास बातें
अगर आप भी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। इंडियन रेलवे ने 1376 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। ये भर्ती पैरामेडिकल पदों पर की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 17 अगस्त, 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर, 2024 है।किन-किन पदों पर भर्ती निकली है-1. डाइटिशियन - 5 पद2. नर्सिंग सुपरीटेंडेंट - 713 पद3. ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट - 4 पद4. क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट – 7 पद5. डेंटल हाइजीनिस्ट – 3 पद6. डायलिसिस टेक्निशियन - 20 पद7. हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड III - 126 पद8. लैबोरेट्री सुपरिंटेंडेंट - 27 पद9. परफ्यूशनिस्ट - 2 पद10. फिजियोथैरेपिस्ट ग्रेड II - 20 पद11. ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट - 2 पद12. कैथ लेबोरेटरी टेक्नीशियन - 2 पद13. फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) - 246 पद14. रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्निशियन - 64 पद15. स्पीच थैरेपिस्ट - 1 पद16. कार्डियक टेक्निशियन - 4 पद17. ऑप्टोमेट्रिस्ट - 4 पद18. ईसीजी टेक्निशियन - 13 पद19. अस्सिटेंट ग्रेड II - 94 पद20. फील्ड वर्कर - 19 पदउम्र सीमा-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। यानि की उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी 1992 से पहले की नहीं होनी और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। कोविड -19 महामारी के कारण तय की अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। हर एक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है, इसलिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।एप्लीकेशन फीस-आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। इसके अलावा बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को सारे रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।सिलेक्शन प्रक्रिया-1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन3. मेडिकल एग्जामिनेशनउम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan