Indian Navy Vacancy : बिना लिखित परीक्षा इंडियन नेवी में अफसरों के 250 पदों पर भर्ती, 14 साल की होगी नौकरी

Indian Navy Vacancy : बिना लिखित परीक्षा इंडियन नेवी में अफसरों के 250 पदों पर भर्ती, 14 साल की होगी नौकरी

इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर (एसएससी ऑफिसर) के 250 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है।वैकेंसी -जनरल सर्विस- 56 वैकेंसी- इसके लिए किसी भी विषय से बीटेक या बीई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। बीटेक में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।एयर ट्राफिक कंट्रोलर - 20नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर - 21पायलट - 24उपरोक्त तीनों तरह के पदों के लिए योग्यता - इसके लिए किसी भी विषय से बीटेक या बीई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। बीटेक में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।लॉजिस्टिक्स - 20(i) प्रथम श्रेणी के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक(ii) प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए, या(iii) प्रथम श्रेणी के साथ बी.एससी/ बी.कॉम/ बी.एससी.(आईटी) के साथ वित्त/लॉजिस्टिक्स/आपूर्ति श्रृंखला में पीजी डिप्लोमा प्रबंधन/सामग्री प्रबंधन, या(iv) प्रथम श्रेणी में एमसीए/एमएससी (आईटी)।एजुकेशन ब्रांच - 15 वैकेंसीटेक्निकल ब्रांचइंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस - 36 वैकेंसीइलेक्ट्रिकल ब्रांच जनल सर्विस - 42 वैकेंसीचयन - लिखित परीक्षा नहीं होगी। जो डिग्री मांगी गई है, उसके मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।सेवा की अवधिचयन उम्मीदवारों को 10 साल की अवधि के लिए तैनात किया जाएगा। प्रदर्शन व फिटनेस के आधार पर इसे 2-2 साल करके 04 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।यहां पढ़ें नोटिफिकेशनआवेदन शुल्क : सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।

2024-09-19 09:58:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan