Indian Navy INCET Hall Ticket 2024: नौ सेना भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड incet.cbt-exam.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Indian Navy INCET Hall Ticket 2024: नौ सेना भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड incet.cbt-exam.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

INCET Hall Ticket 2024 Out: इंडियन नेवी ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET) 01/2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in या फिर incet.cbt-exam.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। INCET 01/2024 की परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) माध्यम से कराया जाएगा। परीक्षा 10 से 14 सितंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 741 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से चार सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे- जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटीटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश भाषा। हर एक सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर एक सेक्शन 25 अंक का होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।इंडियन नेवी INCET 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in या फिर incet.cbt-exam.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “INCET 2024” पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद आपको “Download CBT Hall Tickets” लिंक पर क्लिक करना होगा।4. अब आपको अपना रजिस्टर्ड ईमेल, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए और परीक्षा के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।INCET 01/2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंककैंडिडेट एडमिट कार्ड पर लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-1. कैंडिडेट का नाम2. कैंडिडेट का रोल नंबर3. कैंडिडेट की जन्म तारीख4. परीक्षा का समय और तारीख5. परीक्षा सेंटर का पता6. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर7. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस8. परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग समयज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

2024-09-04 17:14:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan