Indian Navy Civilian Recruitment 2024: शुरू हो चुके हैं आवेदन, भरें जाएंगे 741 पद

Indian Navy Civilian Recruitment 2024: शुरू हो चुके हैं आवेदन, भरें जाएंगे 741 पद

Indian Navy Civilian Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (आईएनसीईटी) के लिए एक भर्ती अभियान की घोषणा की है, जिसमें विभिन्न नागरिक पदों के लिए आवेदकों की तलाश है। ऑनलाइन आवेदन विंडो 20 जुलाई से खोल दी गई है और और 2 अगस्त को बंद होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।जानें पदों के बारे मेंइस भर्ती के माध्यम से चार्जमैन, साइंटिफिक असिस्टेंट, फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, ड्राफ्ट्समैन, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, कुक और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) समेत कुल 741 पदों पर भर्ती की जाएगी।जानें- शैक्षणिक योग्यतामल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): 16 पदपात्रता: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) या आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।फायरमैन: 444 पदपात्रता: प्रारंभिक/बेसिक/सहायक अग्निशमन पाठ्यक्रम के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण।ट्रेड्समैन मेट: 161 पदपात्रता: संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं पास की हो।पेस्ट कंट्रोल वर्कर: 18 पदपात्रता: हिंदी/क्षेत्रीय भाषाओं के ज्ञान के साथ कक्षा 10वीं पास की हो।फायर इंजन ड्राइवर: 58 पदपात्रता: भारी मोटर वाहन (एचएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।कुक: 9 पदपात्रता: संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष के अनुभव के साथ कक्षा 10वीं पास।चार्जमैन : 1 पदपात्रता: भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीएससी) या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।चार्जमैन (फैक्ट्री): 10 पदपात्रता: भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीएससी) या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।चार्जमैन (मैकेनिक): 18 पदपात्रता: 2 साल के अनुभव के साथ मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।साइंटिफिक असिस्टेंट: 4 पदपात्रता: 2 साल के अनुभव के साथ भौतिकी/रसायन विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स/समुद्र विज्ञान में विज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीएससी)।आवेदन फीसजनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 295 रुपये का आवेदन फीस देना होगा, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को परीक्षा फीस से छूट दी गई है।जानें- कैसे होगा चयनचयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक शारीरिक परीक्षण (केवल फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवरों के लिए), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन  और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। उम्मीदवारों को बता दें, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन  राउंड के दौरान फर्जी डॉक्यूमेंट्स  दिखाने की भूल न करें, इससे आपकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। बता दें, आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।

2024-07-22 11:24:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan