Indian Navy Agniveer Bharti  : 12वीं पास बनें इंडियन नेवी मे अग्निवीर, 27 मई तक करें आवेदन

Indian Navy Agniveer Bharti : 12वीं पास बनें इंडियन नेवी मे अग्निवीर, 27 मई तक करें आवेदन

Indian Navy Agniveer Bharti 2024: इंडियन नेवी में एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स ) के तहत अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन ( Agniveer SSR 02/2024 batch ) जारी कर दिया गया है। नेवी एमआर के पदों के लिए अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।  इच्छुक उम्मीदवार agniveernavy.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर एसएसआर के लिए साइंस  साइंड से  12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी और 27 मई 2024 तक चलेगी। इंडियन नेवी में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर एसएसआर के पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों की संख्या अभी नहीं बताई गई है। क्या है योग्यता अग्निवीर एसएसआर मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। कम से कम 50 फीसदी मार्क्स जरूरी।या तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।उम्र सीमा - आवेदन का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो।चयन प्रक्रियासबसे पहले इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) होगा।  आईएनईटी के जरिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट व स्टेज-2 लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्टपुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 15 पुशअप व 15 बेंट नी सिट-अप्स मारने होंगे। महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक, 10 पुशअप व 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।लंबाईपुरुष व महिला - 157 सेमीआवेदन फीस - 550 रुपये एवं 18 फीसदी जीएसटी।आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।देखें नोटिफिकेशनसैलरी कितनी मिलेगीअग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। वेतन के अलावा हार्डशिव अलाउंस व अन्य भत्ते भी मिलेंगे। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अग्निवीर की सेवा से मुक्त किए जाने की तिथि तक कुल जमा राशि ब्याज समेत 11.71 लाख रुपये होगी। यह राशि सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेगी। वहीं 25 फीसदी अग्निवीर जो सेना में आगे की सेवा के लिए रखे जाएंगे उन्हें सेना के किसी मौजूदा रैंक या ट्रेड में शामिल किया जाए। सेना में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी को रैंक के हिसाब से वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

2024-05-08 10:04:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan