Indian Bank Vaccancy: इंडियन बैंक के वर्टिकल हेड आर और जीआर डिपार्टमेंट में नौकरी, आवेदन शुरू

Indian Bank Vaccancy: इंडियन बैंक के वर्टिकल हेड आर और जीआर डिपार्टमेंट में नौकरी, आवेदन शुरू

Indian Bank Vaccancy: इंडियन बैंक के वर्टिकल हेड आर और जीआर डिपार्टमेंट में वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन का विज्ञापन देख सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 30 सितंबर को शुरू हो गए थे। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर तय की गई है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी। इस भर्ती में उम्र सीमा कम से 36 साल और अधिक से अधिक 57 साल तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री, जैसे सीए, एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बैंकिंग सर्विस मेंकाम करने का कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। विज्ञापन का लिंकइन पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन स्क्रूटनी कमेटी इंटरव्यू करेगी। अगर आवेदकों की संख्या अधिक होगी, तो उम्मीदवार की लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन और प्रीलिम्स इंटरव्यू होगा।आवेदन करने की प्रक्रिया1. आवेदन करने के लिए नीचे गए फॉर्मेट की कॉपी में पूरे आवेदन पत्र और बताए गए सभी डॉक्यूमेंट्स एक बंद लिफाफे में भेजे जाने चाहिए। इसके ऊपर आर एंड जीआर विभाग में वर्टिकल हेड के पद के लिए आवेदन पत्र लिखा हुआ होना चाहिए।पूरा पतामुख्य महाप्रबंधक (सीडीओ एवं सीएलओ)इंडियन बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय, एचआरएम विभाग, भर्ती अनुभाग254-260, अववई शनमुगम सलाई, रोयापेट्टा, चेन्नई, पिन - 600 014, तमिलनाडु।आवेदन शुल्क: एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपए (जीएसटी सहित)।अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1000/-  रुपए (कर सहित)।उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए से नीचे दिए गए खाते में फीस का भुगतान करना होगा।खाते का नाम: कॉन्ट्रेक्ट पर वर्टिकल हेड - आर एंड जीआर विभाग की नियुक्तिआधार- 2024अकाउंट संख्या : 6942794077बैंक और शाखा: इंडियन बैंक, रोयापेट्टाअकाउंट का प्रकार: सेविंग अकाउंटआईएफएससी कोड: IDIB000R021

2024-10-04 16:46:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan