Indian Bank Vacancy : इंडियन बैंक में निकली 1500 पदों की भर्ती, 14 जुलाई तक करें आवेदन

Indian Bank Vacancy : इंडियन बैंक में निकली 1500 पदों की भर्ती, 14 जुलाई तक करें आवेदन

इंडियन बैंक ने अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कॉन्ट्रेक्ट पर अप्रेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 14 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में कई तरह की वैकेंसी हैं लेकिन एक अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकता है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सबसे अंतिम आवेदन ही मान्य होगा। पदों का ब्योरा इस प्रकार है - डिप्टी वाइस चेयरमैन  - क्रेडिट- 10असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - क्रेडिट- 13डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - सॉफ्टवेयर टेस्टिंग - 1डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - वेंडर मैनेजमेंट - 1 डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट - 1 डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - डीसी / डीआर ऑपरेंशन- 1डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - परिसंपत्ति और पैच- 1असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - डेटा सेंटर- 2असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - एपीआई - 2असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट -नेटवर्क - 2 असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - डीबीए -  2 असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - सूचना सुरक्षा - 2 एसोसिएट मैनेजर - सीनियर ऑफिसर - डेटा सेंटर - 2एसोसिएट मैनेजर - सीनियर ऑफिसर -  नेटवर्क ऑपरेशन - 2एसोसिएट मैनेजर - सीनियर ऑफिसर - एपीआई - 1डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - एमएसएमई रिलेशनशिप- 10असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - एमएसएमई रिलेशनशिप- 10एसोसिएट मैनेजर - सीनियर ऑफिसर - एमएसएमई - 10डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - मॉडल वेलिडेटर - 1असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - मॉडल डेवलपमेंट रिस्क - 1असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट -  सेक्टर इंडस्ट्री एनालिस्ट - एनबीएफसी- 1असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट -  सेक्टर इंडस्ट्री एनालिस्ट - इंफ्रा - 1असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट - सेक्टर / इंडस्ट्री एनालिस्ट - ईपीसी - 1डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - पोर्टफोलियो मैनेजमेंट- 1डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - डेटा एनालिस्ट- 1डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट - आईटी रिस्क- 1असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट डिजिटल मार्केटिंग - 5एसोसिएट मैनेजर सीनियर ऑफिसर डिजिटल मार्केटिंग - 14नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करेंचयन - लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल।आवेदन फीस - 500 रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग - 0 

2024-07-10 09:37:30

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan