
Indian Bank SO Recruitment 2024 : इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 102 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
Indian Bank SO Recruitment 2024 : इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन बैंक की इस वैकेंसी में कुल 102 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी इंडियन बैंक की वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल-I, II, III, IV के पदों जैसे-आईटी/कम्प्यूटर ऑफिसर, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर, फॉरेक्स ऑफिसर, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑफिसर और एचआर ऑफिसर के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। आवेदन योग्यता : इंडियन बैंक की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर साइंस/बीई/बीटेक/एमबीए/सीए व अन्य संबंधित योग्यताएं रखनी चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि की शर्तें अलग-अलग हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।आयु-सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज व अन्य सूचाएं: नाम ई-मेल एड्रेस मोबाइल नंबर आधार कार्ड एसएसएलसी अंक सूची पद के लिए निर्धारित योग्यता दस्तावेज/सूचना पासपोर्ट के आकार की तस्वीर और अन्य दस्तावेज।आवेदन शुल्क- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये। ऐसे करें आवेदन- इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गए डायरेक्ट अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें। आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। नीचे प्रिंट पर क्लिक कर आवदेन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan