
Indian Bank Recruitment : इंडियन बैंक में निकली 300 पदों पर भर्ती, 2 सितंबर तक करें आवेदन
इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन बैंक में 300 पदों को भरा जाएगा। इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है।राज्यवार पदों का विवरण-महाराष्ट्र: 40 पदगुजरात: 15 पदकर्नाटक: 35 पदतमिलनाडु/पुडुचेरी: 160 पदआंध्र प्रदेश और तेलंगाना: 50 पदआयु सीमा- उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 साल तक होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है। शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट/ डिग्री/प्रमाणपत्र होना जरूरी है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। Detailed Notification hereDirect link to applyआवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क, यदि कोई हो, उम्मीदवारों द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।चयन प्रक्रिया- इस भर्ती अभियान में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर, बैंक अपने चयन के तरीके पर आखिरी निर्णय लेगा। उम्मीदवारों को टेस्ट या इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर केवल ईमेल या बैंक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। परीक्षा 200 अंकों की होगी और इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।ऐसे करें आवेदन-आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएंहोमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करेंइसके बाद स्थानीय बैंक अधिकारी के आवेदन लिंक पर क्लिक करेंस्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगाअपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें आवेदन शुल्क का भुगतान करेंसभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करेंफॉर्म सबमिट करें भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लेंइंडियन बैंक स्थानीय बैंक अधिकारी भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in को विजिट करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan