Indian Army Vacancy : इंडियन आर्मी में निकली हवलदार और नायब सूबेदार की सीधी भर्ती, लगानी होगी 1.6 किमी दौड़

Indian Army Vacancy : इंडियन आर्मी में निकली हवलदार और नायब सूबेदार की सीधी भर्ती, लगानी होगी 1.6 किमी दौड़

Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी ने नायब सूबेदार और हवलदार के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। भरा हुआ आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 सितंबर 2024 तक आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहुंच जाना चाहिए। 10वीं पास इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। खेल को लेकर क्या उपलब्धि होनी चाहिए, यह आप नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं। पुरुष व महिलाएं दोनों इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमा - 17.5 वर्ष से 25 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2006 के बीच होना चाहिए। चयन - सबसे पहले प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद पीईटी व पीएसटी होगा। इसके बाद स्पोर्ट्स ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल होगा।पीईटी के दौरान अभ्यर्थियों को 5.45 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। जिग जैग पास करना होगा।नोटिफिकेशन देखें आवेदन यहां भेजने होंगेजनरल स्टाफ ब्रांचआईएचक्यू, रक्षा मंत्रालय (आर्मी )कमरा नंबर 747 ‘ए’ विंग, सेना भवनपीओ नई दिल्ली -110 011

2024-06-26 10:05:10

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan