Indian Army Agniveer Final Result : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, Direct Link

Indian Army Agniveer Final Result : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, Direct Link

Indian Army Agniveer Final Result : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। फिलहाल जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर हिसार, पालमपुर, रोहतक, आगरा, अल्मोड़ा, अमेठी, लैंसडाउन, पिथोरागढ़, वाराणसी, जामनगर, कोल्हापुर, मुंबई, पुणे एआरओ के रिजल्ट जारी किए गए हैं। अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए यह भर्ती परीक्षा हुई थी। अप्रैल माह में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था।Indian Army Agniveer Final Result 2024 : यूं चेक करें आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट- joinindianarmy.nic.in पर जाएं। - कैप्चा कोड ध्यान से डालकर वेबसाइट खोलें।- होम पेज पर दिए गए फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।- आपके सामने तमाम रैलियों एआरओ के रिजल्ट के लिंक आ जाएगा।- अपने एआरओ के लिंक पर क्लिक करें और सफल उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें।Direct Linkकैसा था फिजिकल टेस्टफिजिकल टेस्ट में ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी थी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाने का नियम था। 10 पुल अप्स लगाने थे जो 40 मार्क्स के थे।- ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी थी। 9 बार पुल अप्स लगाने थे। जिसके लिए 33 मार्क्स थे।- 9 फीट लंबी कूद मारनी थी। यह केवल क्वालिफाई थी।- जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना था।आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जाती है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।सैलरी हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में उसे ब्याज लगाकर सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।

2024-09-19 16:20:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan