India post gds result 2024: रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी, जानें कैसे तैयार होगी मैरिट लिस्ट

India post gds result 2024: रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी, जानें कैसे तैयार होगी मैरिट लिस्ट

India Post GDS Merit List 2024 :इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का रिजल्ट जारी होने वाला है। आपको बता दें कि 44000 से ज्यादा पदों पर होने वाली  पहली मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किया था वो मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर की जाएगी । आपको बता दें कि जिन लोगों को शार्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अनुलग्नक-IX में दिए गए प्रारूप में एक अंडरटेंकिंग जमा करना होगा, जो फॉर्म में नकली या गलत जानकारी प्रदान करने के मामले में दंड के संबंध में है। फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए तारीख जल्द से जल्द उम्मीदवारों को दी जाएंगी। उम्मीदवारों को इससे जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट या फिर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसमएस से दी जाएगी। यह रिजल्ट आने के दस दिनोंमें दी जा सकती है। रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएगें।मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए उम्मीदवारों की दसवीं की मार्क्सशीट देखी जाएगी। आपके 10वीं के मार्क्स के आधार पर इंडिया पोस्ट मेरिट लिस्ट जारी करेगी। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 44228 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई में शुरु हुए थे और 5 अगस्त तक चले थे। आपको बता दें कि कई राज्यों में भर्ती होगी इसमं जिनमें राजस्थान में 2,718, बिहार में 2,558, उत्तर प्रदेश में 4,588, छत्तीसगढ़ में 1,338 और मध्य प्रदेश में 4,011 पद शामिल हैं।किन पदों पर होता है सेलेक्शनGDS Cut Off List स्टेट वाइज और कैटेगिरी वाइज अलग-अलग जारी की जाती है। जिसके बादब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)डाक सेवक पदऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्टइंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट (www.indiapost.gov.in) या जीडीएस भर्ती पोर्टल (www.appost.in/gdsonline/) पर जाएं।होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।एक नया पेज खुलेगा, इंडिया पोस्ट जीडीएस कट ऑफ 2023 लिंक पर क्लिक करें।उस राज्य और कैटेगीर का चयन करें जिसके लिए आप कट-ऑफ देखना चाहते हैं।रिजल्ट देखें और इसका स्क्रिनशॉट रख लें।

2024-08-17 23:29:07

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan