Independence Day Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Independence Day Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Happy Independence DayWishes: हर साल15 अगस्त के दिन सभी देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए खास महत्व रखता है। इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसलिए देश की भक्ति में रंग जाने के लिए इन खासशायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें अपनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई-आन देश कीशान देश कीदेश की हम संतानतीन रंगों से रंगा तिरंगाअपनी ये है पहचान15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएंदे सलामी इस तिरंगे कोजो तेरी शान हैसिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे काजब तक तुझमें जान हैस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं तिरंगा है आन मेरीतिरंगा है शान मेरीतिरंगा रहे ऊंचा सदा हमारातिरंगे से है धरती महान मेरीस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं गूंज रहा है दुनिया मेंहिंदुस्तान का नाराचमक रहा है आसमान मेंतिरंगा हमारास्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं तैरना है तो समंदर में तैरोंबातों में क्या रखा हैप्यार करना है तो देश से करोऔरों में क्या रखा हैस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मरने के बाद भीजिसके नाम मे जान हैंऐसे जाबाज सैनिक हमारेभारत की शान हैस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंदेश के लिए मर-मिटना मंजूर है हमेंअखंड भारत के सपने काजूनून है हमें !स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंइस देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करेंदुनिया देखे इसकी शान औरदुनिया वाले सलाम करेंस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंजश्न आजादी का यूं मनाया जाएदर्द हर दिल का मोहब्बत सेमिटाया जाएस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंसुन ले ए नादान दिल हमारे,एक हैं हम और एक ही हमारी जानभारत हमारा है और हम हैं इसकी शानHappy Independence dayस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2024-08-14 21:37:50

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan