Independence Day Slogan In Hindi : इंकलाब जिंदाबाद, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति वाले 20 नारे

Independence Day Slogan In Hindi : इंकलाब जिंदाबाद, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति वाले 20 नारे

Independence Day Slogan , Quotes 2024: आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे मुल्क में जश्न का माहौल है। 9 से 15 अगस्त के बीच चले हर घर तिरंगा अभियान से इस उत्सव की रौनक और बढ़ गई है। स्कूल, कॉलेज व सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं लेकिन किसी भी प्रोग्राम में तब तक जीवंतता व जोश नहीं आते जब तक उसमें स्वतंत्रता सेनानियों के दिए नारे नहीं लगते। देश को आजादी दिलाने वाले नायकों के नारे आज भी देशवासियों को देशभक्ति के भाव से सराबोर कर देते हैं। देशभक्ति के इन नारों की गूंज से ही माहौल में गजब जोश भरता है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आने लगा है। इन नारों ( slogan for independence day ) ने देशवासियों को आजादी के लिए प्रेरित किया और ये हमेशा के लिए अमर हो गए।हम यहां कुछ मशहूर नारों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें आप भाषण या कार्यक्रम में इस्तेमाल कर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर सकते हैं- 1. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा : अल्‍लामा इकबाल का यह नारा भी काफी पसंद किया जाता है।2. सत्यमेव जयते: यह स्लोगन पंडित मदनमोहन मालवीय ने दिया था। 3. इंकलाब जिंदाबाद: भगत सिंह का यह नारा आज भी युवाओं की पहली पसंद है। 4. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा: यह नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था। 5. जय हिंद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह नारा आज भी हर भारतीय की जुबां पर रहता है। 6. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा: बाल गंगाधर तिलक ने यह नारा दिया था। 7. वंदे मातरम् : यह नारा बंकिमचंद्र चटर्जी ने दिया था। 8. सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है- यह नारा रामप्रसाद बिस्मिल ने दिया था। यह नारा जोश और जूनुन से भर देता है। 9. आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे: चंद्र शेखर आजाद का यह नारा अमर है।10. आराम हराम है - जवाहर लाल नेहरू। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर छोटा और आसान भाषण11. बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है" -  भगत सिंह12. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा"   - श्याम लाल गुप्ता13. दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं ,आजाद ही रहेंगे"  - चंद्रशेखर आजाद14. अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है....  जो ना आए देश के काम वो बेकार जवानी है" - चंद्रशेखर आजाद15. इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है।16. तिरंगा हमारी शान है, हम भारतीयों का मान हैं।17. जय जवान जय किसान"- लाल बहादुर शास्त्री18. जब जब देश पर संकट आया, मां भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया। 19. ऋण है शहीदों का मगर, कैसे इसे चुकाएंगे, लहू की जब तक बूंद है, तिरंगा हम फहरायेंगे।20. दिल से मर कर भी ना निकलेगा वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू ए-वतन आएगी।

2024-08-15 06:22:11

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan