Independence Day Poem in Hindi: 15 अगस्त पर छोटे बच्चों के लिए आसान कविताएं

Independence Day Poem in Hindi: 15 अगस्त पर छोटे बच्चों के लिए आसान कविताएं

15 अगस्त का दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन हमारे देश के लोगों को ब्रिटिश हुकूमत से एक लंबी लड़ाई के बाद स्वतंत्रता मिली थी। हमारी स्वतंत्रता में बहुत सारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने योगदान दिया था जिसमें महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, जवाहरलाल नेहरू और अनेक लोग शामिल थे। हमारे देश को 15 अगस्त, 1947 के दिन स्वतंत्रता मिली थी। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है,  इसलिए स्वतंत्रता दिवस के दिन या इससे पहले देश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कराया जाता है, जिसमें बच्चें कविता, भाषण, गीत और नृत्य को पेश करते हैं। इसलिए हमने छोटे बच्चों के लिए 15 अगस्त के दिन आसानी से याद होने वाली कविताओं को नीचे लिखा है, इन कविताओं को छोटे बच्चे आसानी से याद कर सकते हैं और स्कूल में सब की शाबाशी के हकदार बन सकते हैं।कविता-1देखो बच्चों झंडा प्याय,तीनों रंगों का मेल है सारा।सदा रहे यह झंडा ऊंचा आकाश को रहे यह झंडा छूता।सदा करो तुम इसका मान, कभी ना करना इसका अपमान,झंडा ही है देश की शान, बना रहे यह सदा महान।कविता-2हम बच्चेहम बच्चे हँसते गाते हैं। हम आगे बढ़ते जाते हैं।पथ पर बिखरे कंकड़ काँटे, हम चुन चुन दूर हटाते हैं।आयें कितनी भी बाधाएँ, हम कभी नही घबराते हैं।धन दौलत से ऊपर उठ कर, सपनों के महल बनाते हैं।हम खुशी बाँटते दुनिया को, हम हँसते और हँसाते हैं।सारे जग में सबसे अच्छे, हम भारतीय कहलाते हैं।कविता-3हम नन्हे-नन्हे बच्चे हैंहम नन्हे-नन्हे बच्चे हैं, नादान उमर के कच्चे हैं, पर अपनी धुन के सच्चे हैं। जननी की जय-जय गाएँगे, भारत की ध्वजा उड़ाएँगे, भारत का नाम चमकाएँगे।कविता-4मेरे देश तुझको नमन है मेरा,जीऊं तो जुबां पर तेरा नाम होमरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।भारत माता की जयकुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।कविता-5प्यारा प्यारा मेरा देश,सबसे न्यारा मेरा देश।दुनिया जिस पर गर्व करे,ऐसा सितारा मेरा देश।चांदी सोना मेरा देश,सफल सलोना मेरा देश।गंगा जमुना की माला का,फूलों वाला मेरा देश।आगे जाए मेरा देश,नित नए मुस्काएं मेरा देश।इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,नाम लिखायें मेरा देश।

2024-08-05 23:35:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan