
Independence Day 2024 Wishes In Hindi : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये लेटेस्ट बधाई संदेश
Happy Independence Day wishes in hindi, independence day quotes in hindi : आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशवासी आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी की जंजीरे तोड़कर आजाद हुआ था। आजादी के इस पर्व को हम झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर, आपस में लड्डू बांटकर और पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं। 15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। फेसबुक, व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज, फोटो शेयर करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप भी देश भक्ति के रंग में रंग जाएं। यहां देखें कुछ ऐसी ही चुनिंदा शायरी, मैसेज और फोटोज़ -वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगेहम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगेस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदेखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में हैस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं चलो फिर से वो नजारा याद कर लेंशहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लेंजिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे परबलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं वतन है मेरा सबसे महानप्रेम सौहार्द का दूजा नामवतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बानशांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,दिल एक है एक है जान हमारी,हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैंहमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दे सलामी इस तिरंगे कोजिससे तेरी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक तुझमें जान है।स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं न सिर झुका है कभीऔर न झुकने देंगे कभी,जो अपने दम पर जिएंसच में जिंदगी है वहीस्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएंतिरंगा देश की शान हैहर भारतीय का स्वाभिमान हैयही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान हैतीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैजय हिन्द। जय भारत।स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमाराहम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारास्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहींसर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहींजय हिन्दस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़तमेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगीस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंलहू वतन के शहीदों का रंग लाया हैउछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादीउस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकताजिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan