इलाहाबाद विश्वविद्यालय: स्नातक में प्रवेश के लिए आज से विद्यार्थी कराएं पंजीकरण, पहली बार प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: स्नातक में प्रवेश के लिए आज से विद्यार्थी कराएं पंजीकरण, पहली बार प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत स्नातक के 16 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण शनिवार से शुरू होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। पहली बार विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण होगा। इसे लेकर प्रवेश प्रकोष्ठ ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।पंजीकरण प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में पंजीकरण और प्रोफाइल अपडेट होगा। दूसरे चरण में चयन और पंजीकरण शुल्क का भुगतान होगा। दूसरा चरण सीयूईटी का परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि इविवि और उसके घटक महाविद्यालयों के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी https// alldunivcuet. samarth. edu. in/ पर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण और काउंसिलिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण में पंजीकरण के लिए सीयूईटी-यूजी 2024 का प्रवेशपत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, फोटो और हस्ताक्षर, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी/ एससी-एसटी आरक्षण का लाभ लेने के लिए हाल ही का जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा। वहीं अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकेंगे, जो सीयूईटी-यूजी में उपस्थित हुए होंगे। प्रो. पति ने बताया कि सीयूईटी का परिणाम घोषित होने के बाद आवेदक पोर्टल पर पाठ्यक्रम का चयन कर सकता है। आवेदक द्वारा चुने गए प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए 300 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है।ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में पंजीकरण 8 जुलाई सेईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में गैर सीयूईटी पंजीकरण आठ जुलाई से शुरू होगा। सीयूईटी यूजी में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकेंगे। पीआरओ डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम और बीवोक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण होंगे। सीयूईटी का परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का पंजीकरण शुरू होगा। सीयूईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश के बाद खाली बची रिक्त सीटों पर गैर-सीयूईटी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।राज्य विवि ज्योतिष और कर्मकांड में प्रवेश शुरूप्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से डिप्लोमा इन कर्मकांड एवं डिप्लोमा इन ज्योतिष में शुक्रवार से प्रवेश शुरू हो गया है। इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है। 30 सीटों की सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। इस पाठ्यक्रम में आरक्षण के अनुसार सभी वर्गों का प्रवेश किया जा रहा है। ज्योतिष भारतीय वैज्ञानिक विद्या है और यह खगोल विद्या, गणित और फलित ज्योतिष के रूप में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जानी जाती रही है। इसके द्वारा अंतरिक्ष के जो गूढ़ सिद्धांत हैं, उनको समझने में भी सहायता मिलती है।

2024-07-06 08:24:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan