
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने निकाली नॉन- टीचिंग के 305 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
Allahabad University Non Teaching Recruitment 2024: जो उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है।विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 305 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।जानें- पदों के बारे मेंएनिमल अटेंडेंट: 3 पदअसिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन: 3 पदडार्क रूम असिस्टेंट: 2 पदडीईओ: 4 पदड्राफ्ट्समैन: 2 पदड्राफ्ट्समैन सह प्रशिक्षक: 1 पदड्राइवर: 1 पदफील्ड असिस्टेंट: 2 पदग्राउंड्समैन/वॉटरमैन: 2 पदहर्बेरियम अटेंडेंट: 2 पदहिंदी टाइपिस्ट: 1 पदजूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 49 पदप्रयोगशाला सहायक: 8 पदलाइब्रेरी असिस्टेंट: 19 पदप्रयोगशाला परिचर: 30 पदलाइब्रेरी अटेंडेंट: 12 पदमार्क्स-मैन: 1 पदएमटीएस: 141 पदनर्सिंग ऑफिसर (पुरुष): 1 पदसेमी-प्रोफेशनल असिस्टेंट: 7 पदसर्वे ड्राफ्ट्समैन: 1 पदकार्य एजेंट: 1 पदएक्स-रे टेक्निशियन: 1 पदवायरमैन: 2 पदमैकेनिक: 17 पदआवेदन करने की तारीखऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल, 2024 तक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।शैक्षणिक योग्यताइलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई भर्ती के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वे शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।Allahabad University Non Teaching Recruitment 2024: आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक यहां देखें।आवेदन फीसउम्मीदवारों को बता दें, एक बार आवेदन फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी। UR, EWS, OBC कैटेगरी के लिए फीस 1500 रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 700 रुपये और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी और सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों से 100 रुपये फैसिलिटिज फीस ली जाएगी।कैसे होगा चयनआवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी डॉक्यूमेंट्स को फॉटोकॉपी कर सेल्फ अटैच्ड करना होगा और ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स इंटरव्यू के वक्त दिखाने होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan