
इलाहाबाद विश्वविद्यलय में दाखिले के लिए स्नातक के BA LLB समेत 6 कोर्सों के नए कटऑफ जारी
इलाहाबाद विश्वविद्यलय में दाखिले के लिए स्नातक के बीएएलएलबी समेत छह कोर्सों के नए कटऑफ शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। इसमें शनिवार से प्रवेश होगा। बीएएलएलबी प्रवेश कोऑडिनेटर डॉ. अभिषेक कुमार की ओर से जारी कटऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 482 या इससे अधिक अंक पाने वाले दस, ओबीसी वर्ग के 440 या इससे अधिक अंक वाले छह, एससी वर्ग के 414 या इससे अधिक अंक पाने वाले एक छात्र को प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी चयनित आठ सितंबर के मध्य प्रवेश ले सकते हैं।बीएएससी गणित में अनारक्षित 425 या इससे अधिक अंक पाने वाले और एसटी के सभी अभ्यर्थी सात से आठ सितंबर के मध्य प्रवेश ले सकेंगे। बीएससी बायो में अनारक्षित वर्ग के 512 या इससे अधिक अंक पाने वाले 101 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। यह सभी सात से नौ सितंबर के मध्य प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, बीवोक में दाखिले के लिए ओबीसी वर्ग के 389 या इससे अधिक अंक पाने वाले 12 छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए चयनित किया गया है।पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में अनारक्षित वर्ग के 490 या इससे अधिक अंक पाने वाले 21, ओबीसी वर्ग के 451 या इससे अधिक अंक पाने वाले 13, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 443 या अधिक अंक पाने वाले पांच, एससी के 364 या इससे अधिक अंक पाने वाले आठ, एसटी वर्ग में 259 या इससे अधिक अंक पाने वाले पांच विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए चयनित किया गया है। बीकॉम में एससी 240 और एसटी 34 या इससे अधिक अंक पाने वाले आठ सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan