
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए काउंसिलिंग इसी हफ्ते से
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग इसी सप्ताह शुरू करने की तैयारी है। प्रवेश प्रक्रिया पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी। सभी पाठ्यक्रमों में लिए कोऑर्डिनेटर और डिप्टी कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्नातक में दाखिले के लिए काउंसिलिंग इसी सप्ताह शुरू करने की तैयारी है। प्रवेश प्रक्रिया पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी। सभी पाठ्यक्रमों में लिए कोऑर्डिनेटर और डिप्टी कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी गई है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति के संग सभी कोऑर्डिनेटर की बैठक मंगलवार को प्रवेश भवन में दो चरणों में होगी। पहले कम सीटों वाले पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग शुरू करने की योजना है। मंगलवार की शाम तक विषय कॉम्बिनेशन का विकल्प चुनने का मौका दिया गया है।बीए में प्रवेश के लिए भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. राम मनोहर यादव को कोऑर्डिनेटर और डॉ. सुभाष शुक्ल, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. मनीष गौतम को डिप्टी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बीएससी बायो में जन्तु विज्ञान विभाग की डॉ. रश्मि श्रीवास्तव को प्रवेश कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। बीएससी गणित में प्रवेश के लिए भौतिक विज्ञान विभाग की डॉ. नीति कांत, बीकॉम के लिए कॉमर्स विभाग के डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, बीएएलएलबी के लिए विधि विभाग के डॉ. अभिषेक कुमार, बीएससी होम साइंस के लिए प्रो. नीतू मिश्रा, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के लिए प्रो. अजय जेटली, बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट (बीपीए) के लिए डॉ. विशाल जैन को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।वहीं, इंस्टीट्यट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के लिए प्रो. नीलम यादव, बीबीए-एमबीए पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए डॉ. सेफाली नंदन, अपदा प्रबंधन पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रो. अनुपम पांडेय को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो 29 या 30 अगस्त से दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तैयारी है।एमए-एमएससी मानव विज्ञान में पंजीकरण आज सेपरास्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सोमवार को एमए-एमएससी मानव विज्ञान विभाग में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। इसमें अनारक्षित वर्ग के 37 या इससे अधिक पाने वाले मंगलवार से पंजीकरण कर सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan