
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : जारी होने वाला है PhD एंट्रेंस CRET का रिजल्ट, स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं आज से
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होकर 21 मई तक चलेंगी। इसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लगभग 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह सात से दस बजे तक और दोपहर बाद 2:30 से शाम 5:30 तक कराई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक तृतीय वर्ष की कुछ परीक्षाओं के कार्यक्रम में भी परिवर्तन किया है।बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक, जबकि बीए एवं बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 24 अप्रैल से दो मई तक चलेंगी। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षाएं पांच से 18 अप्रैल, द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 15 मार्च से तीन अप्रैल एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 14 मार्च से चार अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, बीए एवं बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं एक अप्रैल से 21 मई तक होंगी। बीएससी प्रथम वर्ष फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस की परीक्षाएं 20 मार्च से पांच अप्रैल, द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 15 मार्च से तीन अप्रैल और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 10 से 18 अप्रैल तक होंगी। इविवि परीक्षा विभाग ने स्नातक तृतीय वर्ष के कुछ प्रश्न पत्रों की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया है। इसके अनुसार बीएससी तृतीय वर्ष की 14 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा 13 मई, 15 मार्च की 14 मई एवं 16 मार्च की परीक्षा 15 मई और बीकॉम तृतीय वर्ष की 19 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा अब चार अप्रैल को होगी। बीए तृतीय वर्ष की 18 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा अब एक अप्रैल, 19 मार्च की परीक्षा दो अप्रैल, 20 मार्च की तीन अप्रैल, 14 मार्च की 13 मई, 15 मार्च की 14 मई, 16 मार्च की 15 मई, 21 मार्च की 16 मई, 22 मार्च की 17 मई, 23 मार्च की 18 मई, 16 मई की 20 मई और 17 मई की परीक्षा अब 21 मई को होगी। संशोधित कार्यक्रम की सभी परीक्षाएं पहली पाली में होंगी।क्रेट-23 का परिणाम इसी सप्ताह संभावितइलाहाबाद विश्वविद्यालय की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2023 का परिणाम इसी सप्ताह जारी हो सकता है। विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है और परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्रेट प्रथम चरण का परिणाम जारी होने के बाद अप्रैल में द्वितीय चरण में साक्षात्कार होंगे। इविवि और संघटक महाविद्यालयों में पीएचडी के 43 विषयों की 1156 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 30 दिसंबर को हुई थी। इस बीच क्रेट-2023 का परिणाम जारी होने से पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्रेट-2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभागों और महाविद्यालयों से सीटों का ब्योरा मांगा गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan