IIT vacancy : आईआईटी जोधपुर में जूनियर असिस्टेंट समेत 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती

IIT vacancy : आईआईटी जोधपुर में जूनियर असिस्टेंट समेत 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती

आईआईटी जोधपुर ने 122 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आधिकारिक वेबसाइट www.iitj.ac.in पर जाकर एप्लाई करने की अंतिम तिथि 7 मई 2024 है। आईआईटी ने कहा है कि आवेदन पत्र  ऑनलाइन भरकर उसकी हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है। रिक्त पदों में टेक्निकल और प्रशासनिक पद शामिल हैं। पदों का ब्योराटेक्निकल पदबायोसाइंस एंड बायइंजीनियरिंग वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 01सीआरडीएसआईकनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 04केमिकल इंजीनियरिंग जूनियर तकनीकी अधीक्षक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 01रसायन विज्ञान वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 01सिविल एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 02कंप्यूटर सेंटर कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक 02वरिष्ठ तकनीकी सहायक 05कनिष्ठ तकनीकी सहायक 02कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग तकनीकी अधीक्षक 02कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक 01वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 01आईडीआरपी वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01एकीकृत सूचना प्रणाली (आईआईएस) प्रभाग तकनीकी अधीक्षक (साइबर सुरक्षा) 01कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक (डिजिटाइजेशन) 01वरिष्ठ तकनीकी सहायक 04कनिष्ठ तकनीकी सहायक 04इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तकनीकी अधीक्षक 02कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक(डिजिटलीकरण) 01वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 04गणित कनिष्ठ तकनीकी सहायक 02मैकेनिकल इंजीनियरिंग जूनियर तकनीकी सहायक 02धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग तकनीकी अधीक्षक 01कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक 01कनिष्ठ तकनीकी सहायक 02भौतिकी वरिष्ठ तकनीकी सहायक 01SAIDEजूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 01स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स जूनियर तकनीकी सहायक 01अन्य तकनीकी एवं इंजीनियरिंग पद अधीक्षण अभियंता 01अधीक्षण अभियंता 01कार्यपालन अभियंता 01वैज्ञानिक अधिकारी (शिक्षा प्रौद्योगिकी) 01कार्यशाला प्रबंधक 01मैनेजर (आईसीटी) नेटवर्किंग 01मैनेजर (आईसीटी) सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन 01उद्योग संपर्क अधिकारी 01सहायक प्रबंधक (आईसीटी) नेटवर्किंग 01जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) 04फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर 02सहायक कार्यशाला प्रबंधक 02प्रशासनिक पद डिप्टी रजिस्ट्रार 01उप पंजीयक (लेखापरीक्षा एवं लेखा) 01हिंदी अधिकारी 01सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी 02अधीक्षक 03प्रबंधक (सुविधाएं) 01कनिष्ठ अधीक्षक 07वरिष्ठ सहायक (सीनियर असिस्टेंट)  12कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) 20आवेदन फीस - 1000 रुपये

2024-04-19 10:01:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan